गिरिडीह विधानसभा के विधायक सुदिप्य कुमार सोनु ने शनिवार को दूर्गा पूजा के अवसर पर जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित दुर्गा मंडप में पहुँचकर माता रानी का दर्शन कर समिति को सामाजिक दूरी ओर सरकार द्वारा सभी गाइड लाइन का पालन करने का अनुरोध किया।उन्होंने बताया की गिरिडीह जिला के सभी समितियों के द्धारा सरकार का गाईड लाईन का पालन अक्षर सह किया जा रहा है।उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को बधाई दिया।की सभी समितियां सरकार का आदेश का अनुपालन कर रहा है। उनके साथ भरत कुमार साहू, महावीर मुर्मू, युवराज महतो,विद्या भूषण मिश्रा, गिरधारी सिंह, प्रसादी महतो सहित कई लोग शामिल थे ।