विश्व हिंदू परिषद गिरिडीह नगर द्वारा शस्त्र पूजन किया गया।
SHIKHAR DARPANSaturday, October 24, 2020
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
विश्व हिंदू परिषद गिरिडीह नगर द्वारा आज कचहरी रोड शिव पर्वती मंदिर में एवं बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर में शस्त्र पूजन किया गया।जिसमे शस्त्र का पूजन किया गया।जीस कार्यक्रम में बजरंग दल के जिला सहसंयोजक सुरेश रजक, नगर मंत्री राजेश राम, नगर उपाध्यक्ष कुंदन केसरी,सेवा प्रमुख पंकज काधवे, धर्म प्रसार प्रमुख अमित ठाकुर,वार्ड अध्यक्ष बिक्की ठाकुर,अशोक हरि ,बादल हरि, चंदू राणा, सूर्यमणि कुमार, अशोक पडीत, आनंद कुमार, दीपक कुमार, रितिक कुमार, आदित्य,संतोष कुमार, संजीव कुमार,के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद थे।