बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हुआ आगमन बिहार में पहली बार प्रधानमंत्री की सभा हुई। बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने लोजपा को लेकर स्थिति साफ कर दी है। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन में बिहार के नेता ओर मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही है।पीएम मोदी ने मंच से एक बार भी लोजपा या उसके प्रमुख का नाम भी नही लिया।इस बीच लोजपा कहती आ रही थी कि वो भजपा के साथ मिल कर बिहार में सरकार बनाएगी ,प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में हमारा चेहरा सिर्फ नीतीश कुमार है और हम उन्ही के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे है।साथ ही भाजपा के घोषणापत्र के लिए बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर इंटेलिजेंस इनपुट में अलर्ट के बाद सुरक्षाबलों को विशेष तैनाती की गई थी । शुक्रवार को प्रधानमंत्री की तीन रैलियां हुई। इसके लिए सभी जिलों से पुलिस फोर्स को भी लगाया गया था । एक जिले में 30 डीएसपी, 100 इंस्पेक्टर और 150 सब इंस्पेक्टर के साथ कई मुख्य पुलिस पदाधिकारी भी लगे थे। डॉग और बम स्क्वायड की टीम रैली वाली जगह पर सभा से 24 घंटे पहले से ही पहुंचकर एक-एक जगह की जांच की। ताकि सुरक्षा में कहीं चुक न हो ।