रामगढ़ जिले के इंडिया फ़ायरब्रिक्स एंड इंसुलेशन कंपनी मैदान के पास शुक्रवार की सुबह एक महिला का निर्वस्त्र शव मिला है।महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।शव पूरी तरह निर्वस्त्र हालात में थी। स्थानीय लोगों के द्वारा आशंका जताई जा रही है ,युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई है।रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।स्थानिय लोगो का कहना है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या कर दी गई है।जितनी मुँह उतनी बात सुनने को मिल रही हैं । पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बता पाएंगे की मामला क्या है।