Type Here to Get Search Results !

महासंघ के रातू राँची कार्यालय का उद्घाटन हुआ ।

रांची ।  

सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ, झारखण्ड के रातू शाखा का बुधवार को एक सादे समारोह में उद्घाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन प्रसिद्ध  साहित्यकार प्रो. अशोक प्रियदर्शी ने फीता काटकर किया जबकि दीप प्रज्वलन सामूहिक रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र, संरक्षक  ब्रजबिहारी पाण्डेय, डॉ. सुधांशु शेखर मिश्र एवं वरिष्ठ समाजसेवी रजनीकांत पाठक ने किया गया। इसके पूर्व कार्यालय भवन में राँची जिला ग्रामीण के संयोजक मृत्युंजय पाठक ने कार्यालय भवन की विधिवत पूजा-आराधना की।  संतोष पाठक एवं अर्जुन पाठक ने संयुक्त रूप से मंत्रोच्चार कर प्रवेश कराया। रातू राँची के  सक्रिय समाजसेवी  सूर्यबली पाठक के सौजन्य से कार्यालय भवन उपलब्ध हुआ है, जो कि रातू स्थित इतवार बाजार के मुख्य पथ पर स्थित है।

इस अवसर पर महासंघ से सम्बद्ध सामाजिक पत्रिका मगबन्धु (अखिल) के  नवीनतम अंक ' तन्त्र-साधना अंक' का भव्य लोकार्पण समारोह भी संपन्न हुआ। इस उद्घाटन कार्यक्रम में अन्य लोगों के साथ-साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी दिव्य ज्ञान  सियानंद मिश्र, डॉ. प्रह्लाद मिश्र, डॉ. अमरेश पाठक, मनोज कुमार मिश्र, शरद कुमार भक्त,   संतोष पाठक,  इन्द्रभूषण वैद्य,  गौतम वैद्य, नीतीश मिश्र आदि शामिल थे।इस उद्घाटन कार्यक्रम में रातू के मगबन्धुओं की सक्रिय भागीदारी रही, जिनमें प्रमुख   रजनीकांत पाठक,  सूर्यबली पाठक,  एम. के. पाठक,  सी. बी. मिश्र, शिव कुमार पाठक, सच्चिदानंद पाठक, महेश्वर पाठक, ब्रजेश जी, मिथिलेश वैद्य जी आदि उपस्थित थे।

 इस सम्बन्ध में राँची ग्रामीण  जिला, रातू शाखा के संयोजक पंडित मृत्युंजय पाठक  ने बतलाया कि इस कार्यक्रम में ठाकुर गॉव, पुरयो, गुडुबाजपुर, काटमकुली, बिजुलिया, गोविंदनगर, ललितग्राम सहित अन्य समीपवर्ती क्षेत्रों के सदस्यों ने भाग लिया। कोविड-19 के कारण इस कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी सीमित रखने का प्रयास किया गया। इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दे दी गई थी। राँची महानगर छोड़कर बाकी प्रखंडों में महासंघ के कार्यो के प्रचार-प्रसार एवं अन्य गतिविधियों को गति देने के लिए रातू में यह कार्यालय खोला जा रहा है। यह जानकारी संयोजक मृत्युंजय पाठक ने दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.