जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित पारसनाथ पर्वत मे वुधवार को भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी का गर्भ कल्याणक महोत्सव मनाया गया।सर्व प्रथम प्रातःकाल पर्वत मे बना टोंक का साफ सफाई कर प्रभु का चरणपादुका का जल व पंचामृत से अभिषेक कर पूजा व विधान किया गया।
एवम टोंक का परिक्रमा देकर आरती उतारी गई।गौरतलब हो की पर्वत मे प्रभु का गर्भ कल्याणक महोत्सव शोशल डीस्टेस का अनुपालन करते हुए मनाया गया।