जैनियों के विश्वप्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन मे कोरोना वायरस महामारी के भय से यात्रियों को 31जुलाई तक संस्थाओं को ठहराने पर पूर्ण तरह से रोक लगाने का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी के द्धारा दिया गया है।
डुमरी के अनुमंडल पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू ने अपने कार्यालय के पत्रांक 705/ दिनांक 05-07-20 के तहत आदेश दिया गया है की अगामी श्रावण शुदि सप्तमी को यात्री नहीं ठहराने का आदेश दिया गया है।