जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन स्थित श्री दिगम्बर जैन बीसपंथी कोठी के अन्तर्गत संचालित शिद्धोमल जैन चेरीटेबल ट्रस्ट नई दिल्ली निःशुल्क हेमियोपेथीक सेन्टर पुःन प्रारंभ कर दिया गया है।रविवार को हेमियोपेथीक सेंटर के चिकित्सक डां० त्रिपुरारी गीरी ने मधुवन स्थित नाहर भवन मे पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा की हेमियोपेथीक सेंटर मे तीर्थयात्रियों के साथ साथ स्थानीय ग्रामीणों एवम संस्था मे कार्यरत कर्मचारियों का इलाज प्रारंभ कर दिया गया है । मरीज़ भी पूरे विश्वास एवम आस्था के साथ दवा का उपयोग करते है।लेकिन पीछले कुछ दिनो से कोरोना महामारी के कारण सेंटर को बंद कर दिया गया था।
लेकिन आम जनताओ का बहुत दबाब पडने के कारण सेंटर खोला जा रहा है।लेकिन पूर्व की तरह प्रतिदिन नहीं सप्ताह मे तीन दिन ही खोला जा रहा है।क्योंकि पीछले काफी दिनो से कोरोना के कारण लोकडाउन के चपेट मे है।एवम अभी भी आवागमन का सुविधा सुचारूरूप से प्रारंभ नहीं है।जिसके कारण सेंटर भी सप्ताह मे तीन दिन ही प्रारंभ किया गया है।डां० गीरी ने बताया की हेमियोपेथीक दवा यात्री, स्थानीय लोग, कर्मचारी के अलावे मधुवन मे विराजमान साधु-संत भी उपयोग करते है।और अभी से मधुवन मे चातुर्मास भी प्रारंभ हो गया है।साधु संत पूरे चार माह एक ही स्थान मे रूक कर चातुर्मास बिताने का कार्य करते हैं ऐसे हालात में कुछ हो जाने पर उनका इलाज यहां किया जाता है ।