जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के अरबन हाट के मे रविवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार एवंम विश्व हिन्दू परिषद मधुबन के संयुक्त तत्वावधान में गुरू पूर्णिमा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गुरु पूजन एवम हवन किया गया। गुरू के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए गुरु शिष्य परंपरा पर प्रकाश डाला गया ।
गुरू के प्रति आस्था ,निष्ठा, एवं समर्पण ही मानव जीवन में कल्याण कर सकता है । जीवन में कितने गुरु बनाए जा सकते हैं, उदाहरण में कहा कि भगवान दत्तात्रेय स्वामी अपने जीवन काल में 24 गुरु बनाया । मतलब जीवन में जिससे भी कुछ सीखने को मिलता है वो गुरु है ।
वैसे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में भगवा ध्वज को ही गुरु माना जाता है ।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से महेन्द्र प्रसाद, प्रेम जैन, अर्पीत जैन, रितेश जैन, समकित जैन, अतुल जैन, अरुण रजक, पंकज कुमार, पप्पू गुप्ता, भरत साव, जितु गुप्ता,राम प्रसाद बर्णवाल, मुकेश कुमार, रीना देवी, रेणू बर्णवाल, सीमा कुमारी, आदि लोग सामिल थे।