Type Here to Get Search Results !

भाजपा जिलाध्यक्ष को बधाई ।

मधुबन,संवाददाता।

पीरटांड़ प्रखंड भारतीय जनता पार्टी  हरलाडीह के कलस्टर के  लोगो ने महादेव दुबे को भारतीय जनता पार्टी  गिरिडीह जिला अध्यक्ष मनोनीत किऐ जाने पर बधाई दी है । वहीं उम्मीद जताया है की  दुबे जमीनी व बुथ लेवल तक के कार्यकर्ता है ।और प्रदेश के नेतागण ने भरोसा जताते हुए उन्हे पुरे जिला का भार सोपा है ।जिसमे दुबे  सफल होगे।उनकी सफलता के लिए लोगो ने उन्हे बधाई दिया है ।बधाई देने वालों मे मुख्य रूप से मुन्नालाल उपाध्याय, नरेंद्र कुमार ,मोहन राम, अमोज मदक, दीनदयाल सेन ,बासुदेव मोदक, सोनालाल मरांडी, बिनोद कोल्ह, मोती लाल पंडित, धनेश्वर तुरी, मनोज मोहली, धर्मेंद्र मोहली, शकंर राय ,अजय सिंह ,सोनु कोल्ह ,अजय राय, कलावती देवी ,चमेली देवी, यशोदा देवी, शोभा देवी, मीणा देवी, जगदीश राय, सुरेश राय, सहित कई लोग शामिल हैं ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.