Type Here to Get Search Results !

प्रवासी मजदूरों का लिया गया सैंपल ।

पीरटांड़,संवाददाता। 

पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कर्णपूरा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरटांड़ में गुरुवार को  प्रवासी मजदूरों एवं ग्रामीणों का स्वास्थ्यb विभाग की ओर से चेकअप कर सैंपल लिया गया । एमपीडब्लु बिनोद वर्मा ने बताया कि दोनों जगह 50/50 लोगों का स्वाब लिया गया है जिसे जांच हेतु बाहर भेजा गया है । विभाग के टीम में एमपीडब्लु बिनोद वर्मा के अलावे लेब टेक्निशियन, राजेश कुमार,शम्भु महथा, एमपीडब्ल्यू शेलेश कुमार ,अनील कुमार सहित कई लोग शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.