उपशम सागर जी महाराज के समाधि मरण से मधुबन में शोक की लहर ।
SHIKHAR DARPANThursday, July 16, 2020
0
शिखर जी,संवाददाता।
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में गुरुवार को जैसे ही यह समाचार आई की हमारे असाता कर्म के उदय से भगवान मुनि सुब्रत नाथ झिलमिली समर्पण तीर्थ के प्रणेता मुनि उपशम सागर जी महाराज का देवलोक गमन हो गया है कि पूरे मधुबन में शोक की लहर दौड़ गई । मधुबन जैन समाज के लोगों ने कहा कि उपशम सागर जी महाराज शीघ्र ही अष्ट कर्मों को क्षय करके निर्वाण पद मोझ की प्राप्ति करें ऐसी हम सभी कामना करते हैं । कहा कि एक समाधिस्थ मुनिराज के दर्शन से एक हजार मुनियों के दर्शन के बराबर पूण्य मिलता है । शोक व्यक्त करने वालों में सुधाकर अन्नदाते, मनोज जैन, बिनोद जैन, नागेंद्र सिंह, बीएन चौगुले, लाजपत राय जैन, सुमन कुमार सिन्हा, राजकुमार जैन, पवन शर्मा,विष्णु कुमार अरविंद जैन,बावला जैन, राहुल जैन सहित कई लोग शामिल थे ।