एक माह से भी कम समय के भीतर गिरिडीह जिले के दो थाने के दो पुलिस पदाधिकारी जनता से रिश्वत लेते हुए एसीबी द्वारा रंगे हाथों पकड़े गए गए हैं।भाकपा माले के सदस्य, भतुआटांड़ (धनवार) निवासी 70 वर्षीय छक्कन मियां के आवेदन पर आज धनवार थाना में पदस्थापित एक सहायक अवर निरीक्षक शम्भू कुमार की गिरफ्तारी हुई है।इससे पुलिस थानों में आम लोगों के साथ हो रहे बर्ताव और रिश्वतखोरी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इसलिए, भाकपा माले जिले के पुलिस कप्तान से पुलिस थानों में व्याप्त इस रवैये पर रोक लगाने की मांग करती है ताकि आम लोगों के साथ पुलिस प्रशासन पर भरोसा मजबूत हो सके।