Type Here to Get Search Results !

पार्टी नेताओं ने किया शोक व्यक्त ।

मधुबन,संवाददाता।

पीरटांड़ प्रखंड आजसु पार्टी के सदस्यों ने गोमियां के पार्टी  विधायक डां लम्बोदर महतो की माता 85 वर्षीय सावित्री देवी का देहांत होने पर शोक व्यक्त किया है ।  दिगवंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। प्रखंड अध्यक्ष मेराज आलम ने बताया की स्व० सावित्री देवी अपने पीछे पूरा भरापुरा परिवार छोड गई है।वे पीछले कुछ दिनो से अस्वस्थ चल रही थी।उनका निधन होने पर पार्टी के लोगों ने शोकसभा का आयोजन कर शोक व्यक्त किया ।

शोकसभा मे उपस्थित लोगों ने दो मीनट का मौन धारण कर दिगवंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कि,एवम श्रद्धांजलि अर्पित किया ।मौके पर अध्यक्ष मेराज आलम, प्रकाश पंडित, भुनेश्वर महतो, दिगम्बर महतो, दीपन महतो, गोविंद मल्लाह, नवीन सिंह, शंभु सिंह, उपेंद्र पंडित, विकास महतो, विजय तुरी, तिलकचंद महतो, दशरथ साव, अजहर अली, नरेश महतो, उमेश सिंह, डालेशवर महतो, सौरभ गुप्ता, विकास चौधरी , सहदेव राय, टेकलाल महतो,वलायत हुसैन, दुलारचंद महतो, अनिल सिंह, बंटी पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.