बीस पंथी कोठी में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कलश स्थापन ।
SHIKHAR DARPANSunday, July 05, 2020
0
मधुबन,संवाददाता।
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन स्थित बीसपंथी कोठी मे वर्षाकाल चातुर्मास वर्ष 2020का गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्थापनाकाल बडे हर्षोउल्लास एवम धुमधाम के साथ किया गया।जिसमे कुल साधु-साध्वी माताजी 13 लोगों का स्थापना कराया गया।संस्था के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते ने बताया की 13 साधु-साध्वी माताजी मे एक आचार्य दो मुनि 06आर्यिका,02 क्षुल्लिका,01 क्षुल्लक,01 आदि का चातुर्मास तय किया गया है।जैनाचार्य विमल सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य निरंजन सागर जी महाराज ,आचार्य विराट सागर जी महाराज के शिष्य मुनि विश्वलोक सागर महाराज एवम आचार्य विश्वश्री जी महाराज के शिष्य मनोज्ञ सागर महाराज के द्धारा नित्यदिन धार्मिक प्रवचन व धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम किया जाएगा।
गुरु की दृष्टि से हमारे भीतर ऐसी समझ आती है की सत्य असत्य का अंतर करने में हम समर्थ हो पाते हैं गुरु हमारी नई रचना करते हैं तथा हमारे अंदर व बाहर को बदल देते हैं । कार्यक्रम मे बाहर से श्रद्धालुओं का आगमन नहीं हुवा क्योंकि आज पूरे विश्व मे कोरोना महामारी फैला है।जिसके कारण आज पीछले करीब पांच माह से लोकडाउन चल रहा है।जिसके कारण बाहर से श्रद्धालु उपस्थित नहीं हो सके।कार्यक्रम मे स्थानीय जैन समाज के लोग शोशल डीस्टेंस का नियम को ध्यान मे रखते हुए सामिल हुए।मौके पर मुख्य रूप से सुधाकर अन्नदाते, नागेंद्र सिंह, मनोज कुमार जैन,बी०एन० चौगले,मणीष जैन,अमित जैन,राजा जैन,शैलेश जैन,पंकज जैन,विशाल जैन,अजीत जैन,सुभाष जैन,नक्सा जैन,प्रवीण जैन,विनोद जैन,आलोक जैन,अतुल जैन,प्रांकुल जैन,राजकुमार जैन,सुमन सिन्हा, अभिषेक जैन,आदि लोग शामिल थे।