गावां-सतगावां मुख्य पथ पर बुधवार की देर शाम आलमपुर के समीप चिहुटिया निवासी गुड्डु कुमार व विजय यादव सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। वह बाइक से गावां से अपने घर चिहुटिया की ओर जा रहे थे। आलमपुर के पास सड़क पर अचानक कुत्ता के आ जाने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त घटना में गुड्डु कुमार व विजय यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एक निजी अस्पताल में ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया।