भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने गिरिडीह में हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला है । उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार चौतरफा फैल हो चुकी है । छः महीने के अंदर राज्य में उग्रवादियों ने अपना सिर उठाना शुरू कर दिया है । राज्य की स्थिति बिल्कुल चरमरा गई है ,लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त हो गई है । प्रदेश के अंदर हर दिन हत्याएं हो रही है । जनता भगवान भरोसे है। केंद्र की सरकार 80 करोड़ गरीबों को हर स्तर पर सहायता दे रही है । स्थानीयता के सवाल पर भाजपा जल्द ही आंदोलन करेगी । कहा कि झारखंड में बालू का अवैध धंधा फल-फूल रहा है यह कारोबार जोरों पर है और सरकार सोई है कहा कि झारखंड के लोगों को बालू खरीदना पड़ता है यह कितना दुख की बात है ।उनके साथ पूर्व सांसद डॉ रविंद्र कुमार राय जमुआ विधायक केदार हाजरा गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान सहित कई लोग शामिल थे ।