मधुबन पंचायत के पारसनाथ पहाड़ स्थित गांव जिरुआबेडा गांव में बज्रपात से एक बच्ची की मौत हो गई वहीं एक बच्चा घायल हो गया । विलम्ब से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिरुआबेडा के सोनु सोरेन के बेटा एवं बेटी जानवर गोरखी करने के लिए जंगल गये हुए थे कि अचानक देर संध्या को बज्रपात की चपेट में आने से कयी जानवरों की मौत के साथ साथ बच्ची को भी मौत हो गई वहीं बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया । घटना के दुसरे दिन पंचायत के मुखिया निर्मल तुरी पंचायत सचिव सहदेव प्रसाद पिडित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया ।