पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में शराब बरामद ।
SHIKHAR DARPANWednesday, July 15, 2020
0
जमुई ।
चंद्र मंडी थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस को बड़ी भारी सफलता मिली है । मौके पर शराब सहित दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है । जमुई के एसपी इनामुल हक मैगनु को गुप्त सूचना मिली थी की सरौन होते हुए एक ट्रक नंबर पीबी 10 एफ एफ 6405 अवैध शराब लादकर चंद्र मंडी होते हुए मुजफ्फरपुर जा रही है । एसपी ने तत्काल चंद्र मंडी थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश प्रसाद सिंह ,के नेतृत्व में एक जांच दल गठन कर बिशनपुर गंगटी के निकट अपना ढाबा के पास चेकिंग पोस्ट का गठन किया । जहां जसीडीह झारखंड के तरफ से आने वाले ट्रक को रोककर चेक किया गया जिसमें देसी विदेशी शराब भारी मात्रा में जप्त कर ड्राइवर खलासी को जेल भेज दिया गया ।