जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन मे संचालित बैंक आफ इंडिया पारसनाथ ब्रांच मे नहीं हो रहा है सोशल डिस्टेंस का पालन । ग्राहक बैंक से पैसा का लेन-देन करने के लिए बैंक के बाहर घंटो भीड़ में जुझते रहते हैं । सोशल डीस्टेंस के नियमो का उल्लंघन करते हुए यहां हर समय देखा जा सकता है । सोशल डीस्टेंस के नियमो का उल्लंघन देख गांव के लोगों ने बैंक की व्यवस्था पर नराजगी जाहिर कि हैं । वहीं बैंक के बाहर खडे लोंगो को कोरोंना महामारी के बारे में बताते हुए सोशल डीस्टेंस बनाये रखने को कहा ।