श्रमिक यूनियनों के संयुक्त मोर्चा की एक बैतक बुधवार को बनियाडीह आर सी एम एस कार्यालय में की गई । जिसमें विगत 3 दिवसीय कोल स्ट्राइक की सफलता के लिए कोयला श्रमिकों को धन्यवाद देते हुए निम्नलिखित निर्णय लिया गया ।आगामी 13 एवं 14 जुलाई को सीसीएल गिरिडीह एरिया के माइंसों तथा अन्य वर्किंग प्लेसेस में जाकर कोयला कर्मियों के बीच हड़ताल की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापन कर उनसे आगे की लड़ाईयों के लिए संगठित रहने की अपील की जाएगी,
बनियाडीह स्थित एरिया तथा परियोजना मुख्यालय में नियम विरुद्ध वर्षों से जमे कुछ कर्मियों को तत्काल वहां से हटाने की मांग संबंधित अधिकारियों से की जाएगी तथा,विगत तीन दिवसीय हड़ताल का विरोध करने वाले एक यूनियन की शिकायत उनको संबद्धता देने वाले केंद्रीय ट्रेड यूनियन 'एटक' से की जाएगी।