खुखरा थाना के चौकीदार को सेवा निवृत्त होने पर दी गई विदाई । थाना प्रभारी सोमा उरांव ने बताया कि थाना क्षेत्र के चौकीदार वकील हजाम सेवा निवृत्त हुआ जिसको एक सादे समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई । इस अवसर पर चौकीदार वकील हजाम को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एवं उसके लम्बी उम्र की कामना भगवान से की गई । कार्यक्रम में थाना प्रभारी सोमा उरांव के अलावे सअनि नितिन झा एवं पुलिस के जवान शामिल थे ।