Type Here to Get Search Results !

मनाई गई जन्म जयंती समारोह ।

हरलाडीह,संवाददाता । 


पीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया गया ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्नालाल उपाध्याय ने की जबकि संचालन महामंत्री नरेंद्र राम ने किया ।  कार्यक्रम में वंदे मातरम गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई वही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए पद चिन्हों पर चलकर ही भारत एक सशक्त राष्ट्र बन सकता है।

उन्होंने यह सपना दिखाया था कि कश्मीर में एक देश एक निशान एक प्रधान एवं एक संविधान का नारा दिया था । जिसको आज केंद्र के नरेंद्र मोदी की सरकार ने आजादी के इतने सालों बाद पूरा करके दिखलाया है यह डॉक्टर श्यामा प्रसाद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है । इस अवसर पर जगह-जगह पौधरोपण का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुन्नालाल उपाध्याय के अलावे नरेंद्र राम दीनदयाल सेन बैकुंठ पंडित विकास चौधरी मोहन राम बासुदेव मदक बासुदेव ठाकुर अंबुज मदक सहित कई लोग शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.