कोडरमा के सांसद अन्नपूर्णा देवी के गिरिडीह जिला सांसद प्रतिनिधि, दिनेश प्रसाद यादव ने रविवार को विश्व हिंदू परिषद गिरिडीह के पदाधिकारियों व सदस्यों को अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।यादव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के तय कार्यक्रम के अनुसार समाज के वैसे लोग जो इस कोरोना संकट के समय कोरोना योद्धा के रूप में सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और निरंतर इस लॉकडाउन के दौरान जनसेवा में लगे उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है ।
इस क्रम में विहिप के अनुप यादव , जिला धर्म प्रसार प्रमुख हजारीबाग अश्विनी भादानी, सामाजिक समरसता प्रमुख हजारीबाग विभाग, मनोज सिंह बजरंग दल जिला संयोजक, जिला सहसंयोजक गुड्डू यादव, गौरक्षा प्रमुख श्री रवि शंकर पांडे ,जिला सह मंत्री राकेश आर्य, बजरंग दल सक्रिय कार्यकर्ता आशीष रजक, सन्नी यादव , विमल पांडे , रोहित नारायण सिंह के अलावे विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के अधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया! यादव ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान इनके द्वारा जरूरत मंदों को चिन्हित कर घर घर जाकर सूखे राशन की व्यवस्था करने का कार्य वाकई प्रशंसनीय है।