स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया सैंपल,
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्रिमंडलीय सहयोगी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आने की वजह से खुद को होम क्वारंटाइन में रखने का फैसला लिया था। इस दौरान वो लगातार अपने आवासीय कार्यालय से ही काम कर रहे है।इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुख्यमंत्री के कोरोना जांच को लेकर स्वाब सैंपल लिया है।
हेमंत सोरेन के अलावा उनके परिवार के सदस्यों और अधिकारियों के संपर्क में आए लोगों का सैंपल लिया गया है।जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार को करीब 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंची और कोरोना जांच के लिए स्वाब सैंपल लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा उनके परिवार के सदस्यों के भी सैंपल लिए गए। साथ ही मुख्यमंत्री सचिवालय में कार्य कर रहे अधिकारी समेत दर्जन लोगो सैंपल लिया गया है।