जनसंख्या नियंत्रण के प्रति हम सभी जागरूक होने की आवश्यकता,अंचल अधिकारी ।
SHIKHAR DARPANSaturday, July 11, 2020
0
पीरटांड़,संवाददाता।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शनिवार को पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैमिली प्लानिंग पखवारा का उद्घाटन अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया । मौके पर सीओ ने कहा कि जनंसख्या नियंत्रण पर सभी को अपने सामजिक दायित्व का निर्वहन करने की जरूरत है ।इस पर ध्यान नहीं दिये जाने से कुछ ही वर्षों में जनसंख्या के मामले में हमारा देश सभी को पीछे छोड़ देंगा ।
ऐसे में इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की आवश्यकता है कि उनके बच्चे को सही तरीके से शिक्षा के अलावा भरण-पोषण की सुविधा प्रदान की जा सके। वर्तमान में परिवार नियोजन की जरूरत के साथ लिगानुपात समानता के साथ मातृत्व स्वास्थ्य के प्रति हम सभी को जागरूक होने की अति-आवश्यकता है।इसके अलावे डॉ प्रमोद कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रेरित किया , ताकि वे गांव-गांव में लोगों को जनसंख्या वृद्धि से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करें ताकि सीमित जनसंख्या के आधार पर हर आमजन मानस को लाभ मिल सके।
ज्ञात हो कि 11 जुलाई को हर साल विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। विश्व जनसंख्या दिवस मनाने की घोषणा सर्वप्रथम 11 जुलाई 1989 को की गई थी, ताकि बढ़ती जनसंख्या संबंधी मामलों पर लोगों को जागरूक किया जा सके। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हर कोई बढ़ती जनसंख्या की ओर ध्यान दे और जनसंख्या को रोकने में अपनी भूमिका निभाए।