झारखण्ड प्रदेश प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभिया के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शरत कुमार भक्त ने रांची में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र की एन डी ए सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार के उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी ।मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार ने विगत एक वर्षो में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जिसमे राष्ट्रीय एकता अखण्डता के लिए आर्टिकल 370 की बात हो,राम मंदिर निर्माण की बात,तीन तलाक,नागरिकता संशोधन कानून,गरीब किसान,महिलाओं,युवाओं को शसक्त करने की दिशा में अनेको कार्य किये गए,पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 9 करोड़ 50 लाख किसानों के खाते में 72 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा कराई गई,
देश के इतिहास में पहली बार किसान,मजदूर,छोटे और असंगठित क्षेत्र के श्रमिक सभी के लिये 60 वर्ष के बाद 3 हजार रुपये मासिक पेंशन की व्यवस्था ,आदिवासी बच्चों के लिए 450 से ज्यादा एकलब्य मॉडल आवसीय विद्यालय का निर्माण,कोरोना काल मे सरकार सबके लिये कार्य कर रही है,लीगों को खाने पीने की समुचित व्यवस्था कराई जा रही है राशन कार्ड धारियों को नवम्बर तक प्रति यूनिट 5 किलो ग्राम राशन,एक किलोग्राम दाल निशुल्क देना,आत्मनिर्भर भारत के तहत 20 लाख करोड़ रुपये पैकेज देना जैसी अनेको जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है।केंद्र की बी जे पी सरकार विगत एक वर्षो में बहुत कुछ किया है और आने वाले दिनों में बेहतर करेगी।