Type Here to Get Search Results !

पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित ।

पीरटांड,संवाददाता ।

पीरटांड़ प्रखंड पालगंज में शनिवार को शिक्षक रामकिंकर उपाध्याय ने पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया ।यहां यह बता दें कि पिछले दो दिनों पूर्व भी रामकिंकर उपाध्याय ने पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया था जहां उन्होंने पालगंज मोड में बन रहे शहिद सीताराम उपाध्याय के शहिद बेदी पर उनके नाम पर भी पौधरोपण किया ।

रामकिंकर उपाध्याय इस तरह के सामाजिक कार्य करते रहते हैं । अभी एक सप्ताह पूर्व उन्होंने अपने नीजि खर्चे से पालगंज मोड से पालगंज गांव तक दो किलोमीटर पथ को मरम्मत करवाया । वहीं प्लास्टिक मुक्त अभियान इन्होंने छेड रखा है जिसके अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं नीजि खर्चे पर दो हजार कपड़ा का थैला इन्होंने बांटा है ।

उपाध्याय ने बताया कि लगभग दो दर्जन विद्यार्थियों के साथ मिलकर पालगंज मोड़ और अस्पताल के बीच.  सड़क किनारे एक सौ से ज्यादा पौधे लगाए।आम ,अमरूद  जामुन ,सीता फल ,कटहल,नीम, पीपल ,बरगद, सखुआ ,डूमर,कर्णिकार आदि के पौधै लगाये गये।पौधों को ऐसी जगहों पर लगाया गया है जो सर्वाधिक सुरक्षित समझे गये।

पौधौ की सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था भी की जाएगी। इस कार्यक्रम में मैं रामकिंकर उपाध्याय, अभिनव,वरुण प्रेम,देवेन्द्र, सतीश,शैली,ललित, खुशी, रौनक,सोनाक्षी, सचिन आदि दर्जनों छात्र शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.