Type Here to Get Search Results !

समाजसेवी मो गुलहशन का निधन ।

पीरटांड,संवाददाता।

पीरटांड़ प्रखंड खुखरा थाना क्षेत्र के खरपोका निवासी समाजसेवी मो गुलशन का शनिवार को इलाज के दौरान गिरिडीह में निधन हो गया ।  बताया जाता है कि शनिवार सुबह मोहम्मद गुलहशन का बीपी लो हो गया जिस कारण आनन-फानन में उन्हें गिरिडीह स्थित डॉक्टर इमरान शिकोह के यहां ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया । उनके निधन का समाचार पूरे पीरटांड़ में जंगल में आग की तरह फैल गया और लोग स्तब्ध रह गए यहां यह बता दें कि गुलहशन एक मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्ति थे समाज के लिए हर समय तत्पर रहते थे उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है । वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं ।

उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शरत कुमार भक्त के अलावे आजसू नेता मिराज आलम नागेंद्र सिंह अभियान के प्रदेश कार्यालय प्रभारी अनिलेश गौरव भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मधुबन के प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा पत्रकार भोला नाथ पाठक शिक्षा विभाग के बीपीओ भोला कुमार मनरेगा राजधनवार के बीपीओ मनोज कुमार मुर्मू , देवेंद्र कुमार जैन विश्व हिंदू परिषद के भरत कुमार साहू पत्रकार विजय कुमार सिन्हा कच्छी भवन के प्रबंधक अशोक यादव एवं पीरटांड़ के नेता मनोज कुमार साहू सहित कई लोग शामिल हैं ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.