जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन पंचायत के विरनगड्डा आंगनवाड़ी केन्द्र मे शनिवार को मासिक टीकाकरण का कैम्प लगाया गया।कैम्प का नेतृत्व स्वास्थ्य विभाग की एएनएम रोजीरानी ने की । कैम्प मे उपस्थित दर्जनों गर्भवती एवम धात्री महिलाओं तथा बच्चों का स्वास्थ्य का जांच किया गया।एवम टीकाकरण किया गया।कैम्प मे मुख्य रूप से सेविका ममता सिन्हा, सहायीका उर्मिला देवी,सहीया पुनम देवी, संगीता साव आदि लोग उपस्थित थी।