राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बुधवार को गिरिडीह में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि कोरोनावायरस के चेन को तोड़ने के लिए राज्य में पुनः लोक डाउन लगाने की आवश्यकता है । इस बाबत हम जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करुंगा । उन्होंने कहा कि अन लोक डाउन का पालन लोग नहीं कर रहे हैं । न तो मास्क लगाकर बाहर निकल रहें हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है । जिस कारण राज्य के अंदर लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है । वहीं सरकार के बचाव में उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों के अपेक्षा कृत झारखंड में मरने वालों की संख्या बहुत कम है ।