राज्य में 18 आईएएस अधिकारी की तबादला सूची जारी की गई है। जिसमे वर्ष 2007 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश सिंह का नाम भी है। उन्हें बोकारो उपायुक्त की जिम्मेवारी सौंपी गई है। राज्य में उपायुक्त की कुर्सी पर पहुंचने वाले पहले दृष्टिबाधित अफसर हैं। इससे पहले वे उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे। पटना के धनरूआ निवासी राजेश सिंह को संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी भारतीय प्रशासनिक सेवा में आने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी। सुप्रीम कोर्ट में अपनी अर्जी दाखिल करने के बाद सुनवाई हुई, और बाद में कोर्ट ने राजेश सिंह को नियुक्ति का आदेश दिया।कोर्ट के आदेश के बाद उनकी पहली पोस्टिंग असम में हुई लेकिन भाषा में दिक्कत होने के कारण उन्हें झारखंड कैडर दिया गया। जिसके बाद से वह रांची में अपनी सेवा दे रहे थे।