Type Here to Get Search Results !

काजल टूडु हत्याकांड के मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ।

गिरिडीह।

 काजल टूडू हत्याकांड के मामले में बेंगाबाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या 146/ 20 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गइ है वहीं इस मामले में हत्या आरोपी की गिरेबान तक पहुंचने में पुलिस जुटी हुई है! बता दें कि बेंगाबाद से 5 किलोमीटर की दूरी पर  बेंगाबाद लुपी मार्ग स्थित  सेफ जोन वन बिशनपुर हतवा जंगल काटपुल के समीप बीते मंगलवार को लावारिस हालत में विवाहिता काजल टूडू का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी बनी हुई थी हालांकि इसकी जानकारी बेंगाबाद पुलिस को मिलते ही एसडीपीओ कुमार गौरव थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया था!बताया जाता है कि हतवा जंगल में आदिवासी 22 वर्षीय विवाहिता काजल टूडू  का शव पड़ी हुई थी माथे का बाल  मुडा हुआ था वहीं मुंह की  पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने मुंह में  पत्थर से कुच कुच कर क्ष​त -विक्षिप्त  बना दिया  था वही सड़क की दूसरी ओर जंगल में  महज 20 फीट की दूरी पर महिला का गुलाबी  बैग पुलिस बरामद किया था इससे  साफ जाहिर था कि  महिला के साथ  निर्मम हत्या की गई थी! शव को देखने के बाद पता चलता था की घटना तीन-चार दिन पूर्व की गई थी जानकारों के अनुसार तीसरी थाना के जीनायडीह  की बेटी काजल टू डू है! इनकी शादी  धनबाद जिला के गम्हरिया  निवासी सुधीर हेंब्रम  के साथ  हुई है  सुधीर हेमब्रम आर्मी में  कार्यरत हैं हालांकि विवाहिता की शव मिलने की जानकारी विवाहिता की  मायके वालों को दे दी गई है बावजूद अब तक थाना में  परिजन नहीं पहुंचे हैं सबसे अहम सवाल यह उठ रहा है कि मृतक विवाहिता की शादी धनबाद में हुई है और उनकी मायके तीसरी थाना में पड़ता है फिर बेंगाबाद के बन बिशनपुर हतवा जंगल में इनकी शव कैसे पहुंचा मामला रहस्यमय बनी हुई है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.