बेंगाबाद के चपुआडीह में कोरोना की जांच शिविर लगाई गई!
SHIKHAR DARPANThursday, July 16, 2020
0
बेंगाबाद।
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग बेंगाबाद की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर चपुआडीह स्थित अतिथि भवन मे जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस मौके पर 50 लोगो का स्वाब लेकर जांच हेतु भेजा गया ।स्वाब लिये गये व्यक्तियो मे बैक अधिकारी,बैंककर्मी,दुकानदार,सैलुन संचालक,सब्जी फल विक्रेता सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे ।शिविर मे लैव टेक्नीसयन जितेन्द्र मंडल एमपीडब्लु संजय कुमार दास,गोतम दास,एहसान आलम आदि शामील थे।लैव टेक्नीसयन जितेन्द्र मंडल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना ने दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। हमारे देश भारत में भी कोरोना अपना पैर फैला चुका है। दिन ब दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।हमारे प्रखंड बेंगाबाद के बाहर के प्रदेशों में काम करने वाले युवक घर लौटे हैं और लौट रहे हैं बेंगाबाद में भी संक्रमित मरीज पाए जा चुके है ! प्रशासन आप सब के लिए चिंतित है, हर सुविधा मुहैया कराने का बंदोबस्त भी किया जा रहा है!कहा कि ज्यादा लोगो के सम्पर्क मे आने वाले लोगो का स्वाब लेकर जांच हेतु भेजा जा रहा है । ऐसे में हर परिवार को स्वाब जांच करा लेनी चाहिए