पंजाब के पूर्व सीनियर आईपीएस अधिकारी को फोन कर बैंक फ्रॉड करने के आरोप में 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार ।
SHIKHAR DARPANThursday, July 16, 2020
0
गिरिडीह ।
पंजाब के पूर्व सीनियर आईपीएस अधिकारी को फोन कर बैंक फ्राड करने के आरोप में गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पूर्व अधिकारी को अपराधियों ने अलग-अलग दिनों में फोन किया था और उनके साथ ठगी घटना को अंजाम दिया। पुलिस के हत्थे चढ़े 10 अपराधी अनेकों लोगों को फोन कर बैंक खातों से अब तक डेढ़ करोड़ की ठगी कर चुके हैं। जानकारी देते हुए साइबर थाना के डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने बताया की इनके पास से 23 मोबाइल फोन 25 सिम कार्ड 10 एटीएम कार्ड 35 पासबुक 06 पैन कार्ड आदि बरामद किए गए हैं । साइबर अपराधी बेंगाबाद थाना गांडेय थाना अहिल्यापुर थाना एवं पचंबा थाना के रहने वाले हैं । गिरफ्तार अपराधियों में विजय मंडल, अजय मंडल, कामदेव मंडल, मुकेश मंडल, सिकंदर मंडल, जैनुल अंसारी,उदय शंकर तिवारी,गोनिक मंडल एवं नरेश मंडल शामिल हैं ।