पालगंज मोड से पालगंज गांव तक दो किलोमीटर सड़क की मरम्मती अपने नीजि खर्चे से शिक्षक रामकिंकर उपाध्याय ने करवाया है । इस निमित्त बुधवार को भी कुलमती नदी एवं अलकरी नदी दोनों पुल के ऊपर काम करवाया । यहां यह बता दें कि दोनों पुल के पास बरसाती पानी जमा हो जाने के कारण आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । पैदल चलने वालों पर गाड़ी का छींटा लग जा रहा था । अब इसकी मरम्मत करवा देने से लोगों को राहत मिल गया है । इसके साथ ही रामकिंकर उपाध्याय ने सड़क के दोनों किनारों पर सैकड़ों फलदार पौधा लगाएं है और उसका देख भाल भी करवा रहे हैं । मौके पर उन्होंने कहा कि कुलमति नदी और अलकरी नदी पर बने पुल के अगल बगल गढ्डों को भरवाने और जल निकासी के लिए तीसरा और संभवतः इस वर्ष का अंतिम कार्यक्रम बुधवार को चलाया गया ।