मधुबन में भगवान कुंथुनाथ का गर्भ कल्याणक महोत्सव मनाया गया ।
SHIKHAR DARPANWednesday, July 15, 2020
0
मधुबन,संवाददाता ।
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन मे बुधवार को जैन धर्म के 17 वें तीर्थंकर भगवान कुंथुनाथ का गर्भ कल्णायक महोत्सव बडे ही हर्षोउल्लास एवम पूरे विधि विधान के साथ मनाया गया।यह जानकारी श्री जैन श्वेताम्बर सोसायटी के पारसनाथ पर्वत प्रभारी नीलकंठ महतो ने दी ।उन्होंने बताया की पारसनाथ पर्वत स्थित निर्वाण स्थली में विराजमान कुंथुनाथ स्वामी का जल व पंचामृत से अभिषेक कर पूरे नियमानुसार विधि विधान शोशल डीस्टेंस का पालन करते हुए उत्साह पूर्वक मनाया गया।वैसे जैन धर्म के सभी चौविस तीर्थकरो के सभी कल्याणक महोत्सव मे सम्मेद शिखर मे सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित होकर मनाते आ रहे है।लेकिन वर्तमान मे पूरे विश्व मे फैला कोरोना महामारी के प्रकोप से देश मे चल रहे लोकडाउन के कारण यात्रियों का आगमन बंद है।जिसके कारण सम्मेदशिखर मे यात्रियों की संख्या शुन्य है।अभी स्थानीय जैन समाज के श्रद्धालुओं के द्धारा भगवान का विधान करवाया जा रहा है।