सफेद पत्थर से भरे ट्रक के साथ ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा ।
SHIKHAR DARPANTuesday, July 07, 2020
0
डुमरी ।
डुमरी थाना क्षेत्र के गुल्लीडाडी ग्राम के पास सफेद पत्थर लदे हुए एक ट्रक को जप्त कर चालक को किया गिरफ्तार । डुमरी थाना क्षेत्र के गुल्लीडाडी ग्राम के पास ग्रामीणों ने सफेद पत्थर से लदे एक 12 चक्का ट्रक को पकड़ कर वन विभाग के हवाले कर दिया है वन विभाग मामले की जांच में जुट गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से जंगल में सफेद पत्थर उत्खनन कर राजधनवार भेजा जा रहा था वन विभाग को खबर मिलते ही वनपाल अमर वर्मा गांव पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है सूत्रों के अनुसार सफेद पत्थर का गोरखधंधा क्षेत्र में परवान पर है इस घटना पर रेंजर राजीव रंजन भी गांव पहुंचकर वाहन को अपने कब्जे में कर चालक चंदनकियारी निवासी संजय कुमार महतो को हिरासत में ले लिया है ।