पीरटांड़ प्रखंड खुखरा थाना के हरलाडीह ओपी अंतर्गत स्वास्थ्य उप केंद्र हरलाडीह का बाउंड्री वाल महज 4 माह में धराशाई हो गया । यहां यह बता दें कि आज से 4 माह पूर्व गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा तत्कालीन एसपी सुरेंद्र कुमार झा एवं विधायक सुदीप्य कुमार सोनू ने संयुक्त रुप से स्वास्थ्य उप केंद्र हरलाडीह के नए भवन का उद्घाटन किया ।
तब से अब तक यहां हॉस्पिटल संचालित भी किया जा रहा है लेकिन अचानक भारी बरसात के कारण अस्पताल का बाउंड्री वाल धराशाई हो गया इतना जल्दी बाउंड्री वाल का गिर जाना ग्रामीणों को नहीं पच रहा है क्षेत्र में जितनी मुंह उतनी बात चर्चा हो रही है जबकि पंचायत के मुखिया जगदीश सोरेन ने आरोप लगाया है कि इस भवन के निर्माण में काफी मनमानी की गई है घटिया निर्माण किया गया है जिसके लिए स्थानीय विधायक से उच्च स्तरीय जांच की मांग हम करेंगे । यहां यह बता दें कि लगभग पौने दो करोड़ रुपए की लागत से या भवन बनाई गई है ।