घोरबाद चम्पानगर पथ के कुलमति नदी में बन रहे पुल के रेलिंग निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है । इस बाबत भाजपा नेता मनोज पंडित ने बताया कि पुल निर्माण में घटिया किस्म का सिमेंट लगाया जा रहा है।
वहीं सारे सरकारी प्रावधान को ताक में रखकर काम किया जा रहा है । मशाला के मात्रा में भी सिमेंट बहुत कम दिया जा रहा है । यहां यह बता दें कि यह योजना लगभग 99 लाख रुपए की लागत से की जा रही है ।