जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में ओम नमः कांवरिया सेवा संघ की एक बैठक आयोजीत की गयी जिसकीय अध्यक्षता प्रकाश कुमार गुप्ता ने की । बैठक मे उपस्थित लोगों ने अगामी कांवरियों के सेवा कार्य पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया । समिति के महामंत्री संजय कुमार गुप्ता ने बताया की पीछले पांच वर्षो से बोलबंम जाने आने वाले कांवरियों की सेवा मे समिति पूरे एक माह श्रावण मास में लगी रहती हैं । पूरे एक माह कांवरियों की सेवा के लिए निःशुल्क चाय-नास्ता,भोजन,रात्री विश्राम, एवम निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र का संचालन होता आ रहा है।लेकिन ईस वर्ष पूरे विश्व मे फैला कोरोना महामारी के कारण देश मे पीछले चार माह से चल रहे लोकडाउन को देखते हुए केन्द्र सरकार ने सभी धार्मिक स्थल को बंद करने का आदेश दे रखा है।
उसी के तहत पूरे एक माह तक चलने वाला श्रावणी मेला को भी स्थगित कर देने से समिति के द्धारा चलने वाली निःशुल्क स्वास्थ्य केन्द्र एवम चाय नास्ता भोजन का भी केन्द्र को बंद रखने का निर्णय लिया गया। गुप्ता ने बताया की निःशुल्क स्वास्थ्य केन्द्र व चाय नास्ते,भोजन का केन्द्र बंद रखने पर सोमवार को प्रथम सोमवारी के तहत मधुवन के मुख्य मार्ग के पंचमंदिर मे बना बाबाभोलेनाथ का पुजा सामुहिक रूप से शोशल डीस्टेंस का पालन करते हुए पूजा किया जायेगा । यहां यह बता दें कि देवघर से लौटने वाले कांवरिया हजारों की संख्या में मधुबन घूमने के लिए आते थे लेकिन उनके यहां रहने खाने का कोई व्यवस्था नहीं था जिसको देखते हुए स्थानीय लोगों ने एक समिति का निर्माण कर पिछले 5 सालों से कांवरियों का सेवा करते आ रहा है जिसमें रहने खाने दवा सब निशुल्क दिया जाता है । बैठक मे मुख्य रूप से भरत साहु,अरूणा सिन्हा, मंजु गुप्ता, शोभा देवी, सहित कई लोग शामिल थे।