Type Here to Get Search Results !

56लोगो का लिया गया स्वाब।

पीरटांड़,संवाददाता ।

बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि अधिक से अधिक लोगों का स्वाब लेकर किया जायेगा ताकि महामारी पर जल्द काबू पाया जा सके ।

इसी के तहत शनिवार को खुखरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर 56 लोगों का स्वाब  लिया गया । स्वास्थ्य विभाग के इस टीम में एलटी शम्भु महथा, एमपीडब्लू सनातन मंडल,अरविंद कुमार  बीटीटी सरिता टुडू,सहिया साथी गीता देवी, सहिया उषा सिन्हा, गीता कुमारी सहित कई लोग शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.