गुरुवार को धनवार थाना के एएसआई शंभू कुमार सिंह को एसीबी टीम ने 35 सौ रुपैया घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है । बताया जाता है कि एक केस डायरी भेजने के नाम पर भतुआटांड निवासी छक्कन मियां से पांच हजार नगद एवं देशी मुर्गे की मांग की गई थी । पूर्व में पंद्रह सौ नगद एवं मुर्गा दिया जा चुका था लेकिन एएसआई लगातार बाकी पैसे के लिए दबाव बना रहा था जिसकी शिकायत छक्कन मियां ने ऐसीबी धनबाद से की और एएसआई के गिरफ्तारी का जाल बिछाया गया और 35 सौ बाकी बचे पैसे घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ कर उन्हें धनबाद ले जाया गया ।