जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित श्री दिगम्बर जैन बीसपंथी कोठी मे बुधवार को राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते ने मानव जीवन मे चिकित्सा का दायित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। चिकित्सक के कार्य पर भुरी भुरी प्रशांन्नता व्यत किया। उन्होंने ने बताया की समाज की सेवा मे चिकित्सक लोगों का कार्य काफी अहम होता है।बैठक मे मुख्य रूप से सुमन सिन्हा, नागेंद्र सिंह, मनोज कुमार जैन,पंकज जैन,राजा जैन,शैलेश जैन,रवि जैन,केशव तिवारी, डां०ओमप्रकाश सिंह, सहित कई लोग शामिल थे ।