पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र मे बुधवार को आषाढ शुक्ल पक्ष का देवशयनी एकादशी ब्रत बडे हर्षोउल्लास विधि विधान एवम श्रद्धा के साथ मनाया गया।श्रद्धालुओं के द्धारा प्रातःकाल नदी,तालाब, एवं कुंवे मे स्नान कर मंदिरों मे भगवान की पूजा अर्चना धर्म अराधना कि गई । पालगंज स्थित श्री वंशीधर मंदिर मे शाम से लेकर देर रात्री तक भजन एवम भक्ति जागरण का आयोजन किया गया।मंदिर के महंत शिशिर भक्त ने बताया की पीछले 650 वर्षो से वंशीधर मंदिर में दोनों पक्षों के एकादशी में रात्रि जागरण का आयोजन किया जाता है । लेकिन पीछले तीन-चार माह से पूरे विश्व मे फैले कोरोना महामारी के कारण देश मे लगाए गए लोकडाउन के कारण व्यापक असर पडा है । कहा कि शोशल डीस्टेंस का पालन करते हुए भक्ति जागरण किया गया है।