सरिया में बीती रात हाथियों के झुंड ने भारी तबाही मचाई है । इस बाबत भुक्त भोगी ने बताया कि बीती रात हाथियों के झुंड ने एक साथ आठ घरों में धावा बोलकर घरों को ध्वस्त कर घर में रखे अनाज को चट कर गया । घरों में रखे 5 क्वींटल से अधिक चावल को खा गया ।
वहीं हाथियों के झुंड ने बर्तन व फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है । इस बाबत वन विभाग को सूचना दे दी गई है। यहां यह बता दें कि बीते कई सालों से हाथियों का झुंड प्रखंड में भारी तबाही मचाई है और कितने लोगों का जान भी अब तक ले चुका है ।