गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जैनियो के महानतम तीर्थ मधुबन शिखरजी के दिगम्बर जैन बीसपंथी कोठी में मुनि महाराज एवं माताजी का पादप्रक्षालन एवम चातुर्मास कलश स्थापना हुआ। बीसपंथी कोठी में आ. निरंजन सागर जी, मुनि मनोज्ञ सागर जी, स्वस्ति सागर, आर्यिका सुरत्नमती माता जी, श्राधेय मति माताजी एवम मध्यलोक में मुनि पुण्य सागर जी महाराज का चातुर्मास कलश स्थापना हुआ। कार्यक्रम में सुधाकर अन्नदते, बी एन चौगुले, मनोज जैन, नागेन्द्र कुमार, दीपक, विशाल, गोलू, मोनू जैन समाज के गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित थे।