पीरटांड़ खुखरा थाना क्षेत्र के तुइयो पंचायत में एक व्यक्ति की मौत बज्रपात से हो गई है । घटना में बताया जाता है कि खुखरा थाना क्षेत्र के तुइयो पंचायत अंतर्गत चपरी निवासी भादो राय किसान खेती करने अपने खेत में गया था कि अचानक हुए बज्रपात के चपेट में आने से
वह घायल हो गया घायलावस्था में उसे इलाज हेतु एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरटांड़ लाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया । इधर गांव वालों ने मृतक परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की है ।