अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा के गिरिडीह जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर पीरटांड़ वैश्य समाज के लोगों ने सदानंद राम को बधाई दिया है । मौके पर लोगों ने बताया कि अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा एक रजिस्टर्ड संस्था है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत गुप्ता हैं एवं झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष डॉ विकास लाल इन दोनों ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए संगठन के विस्तार के लिए सदानंद राम जी को गिरिडीह जिला का अध्यक्ष मनोनीत किया है।
हम सबों को आशा एवं विश्वास है की गिरीडीह जिला में वैश्य एकता को आगे बढ़ाने में सदानंद राम सफल होंगे बधाई देने वालों में श्याम प्रसाद बबलु साव अनिल कुमार संजय कुमार बरनवाल प्रेम कुमार सुरेश साव अशोक कुमार गुप्ता बालेश्वर यादव मनोज पंडित जीवलाल लाल पंडित नरेंद्र राम मोहन राम बैकुंठ पंडित सहित कई लोग शामिल हैं ।