सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ, झारखण्ड के रातू शाखा के उद्घाटन की तैयारी पूरी कर ली गई है, जिसका विधिवत उद्घाटन बुधवार को सम्पन्न होगा। इस कार्यालय भवन की सुविधा रातू राँची के सक्रिय समाजसेवी सूर्यबली पाठक ने उपलब्ध कराई है, जो कि रातू स्थित इतवार बाजार के मुख्य पथ पर स्थित है।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त साहित्यकार प्रो. अशोक प्रियदर्शी,राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार उपाध्याय,संरक्षक प्रो.अशोक प्रियदर्शी, ब्रजबिहारी पाण्डेय,चंद्रशेखर मिश्रा जमशेदपुर अशोक कुमार मिश्र टाटीसिलवे ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी दिव्य ज्ञान , प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र, रविन्द्र मिश्रा जमशेदपुर सियानंद मिश्र,महासचिव डॉ.सुधांशु शेखर मिश्र,प्रदेश सह प्रवक्ता शरत कुमार भक्त गिरिडीह कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र,राँची जिलाध्यक्ष उदय शंकर मिश्र, संतोष पाठक, इन्द्रभूषण वैद्य, गौतम वैद्य सहित कई गण्यमान्य मगबन्धुगण भाग लेंगे।
उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर साशा ब्रा महासंघ, रातू के प्रमुख वरिष्ठ सहयोगियों क्रमशः रजनीकांत पाठक, सूर्यबली पाठक, एम. के. पाठक, सी. बी. मिश्र, डॉ. अमरेश पाठक आदि ने अन्य सदस्यों के साथ अनौपचारिक बातचीत कर उद्घाटन कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया।इस सम्बन्ध में राँची ग्रामीण जिला, रातू शाखा के संयोजक पंडित मृत्युंजय पाठक ने बतलाया कि ठाकुर गॉव, पुरयो, गुडुबाजपुर, काटमकुली, बिजुलिया, गोविंदनगर, ललितग्राम सहित अन्य समीपवर्ती क्षेत्रों के सदस्यों को इसकी सूचना दी जा रही है। कोविड-19 के कारण इस कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी सीमित रखने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दे दी गई है।रांची महानगर छोड़कर बाकी प्रखंडों में महासंघ के कार्यो के प्रचार-प्रसार एवं अन्य गतिविधियों को गति देने के लिए रातू में यह कार्यालय खोला जा रहा है।